नागदा जं.-मटमैला पेयजल वितरण कर रही नगर पालिका, कांग्रेस नेताओं ने की नपा अधिकारी से मुलाकात

MP NEWS24- डेंगू बचाओ अभियान के साथ-साथ मटमैला पानी परोस रही नगर पालिका विगत 3-4 दिनों से नपा द्वारा नगर की जनता को मटमैला पानी प्रदाय किया जा रहा है। प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत जलकर में वृद्धि करने वाली नपा नगर के नागरिकों को अपने दावे के अनुसार मिनरल वाटर पिलाना तो दूर मटमैला और गंदा पानी पीने पर विवश कर रही है। एक और नगर पालिका द्वारा डेंगू बचाव का अभियान पूरे नगर में छेड़ रखा है और नपा के द्वारा नागरिकों को मटमैला जल प्रदाय कर बीमारी के मुंह में धकेला जा रहा है।

यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने मुनपा अधिकारी सीएस जाट के समक्ष मटमैला पानी दिखाते हुए कही। श्री स्वामी ने कहा कि एक ही नदी से रा-वाटर लेने वाली नपा व ग्रेसिम उद्योग द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में क्रमशः मटमैला व स्वच्छ जल प्रदाय किया जा रहा है। कई वर्षों से नपा के अधिकारियों को कांग्रेस द्वारा इस गंभीर समस्याओं को लेकर चेताया जाता रहा है, लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं। जबकि नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका की प्राथमिकता होती है। वही अशुद्ध पेयजल प्रदाय करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। बावजूद इसके नपा अधिकारियों में इस कानून का कोई डर नहीं है उन्हें यह अच्छी तरह ज्ञात है कि जब सत्ता के सभी नेता नेताओं को वह मोटा माल बांटते हैं तो फिर जनता जाए भाड़ में।
फिर नगर पालिका अधिकारियों ने नदी की टरबिडीटी का बहाना बनाया
एक ही नदी से रा-वाटर लेने वाले ग्रेसिंम उद्योग द्वारा प्रदाय किए जा रहे स्वच्छ जल की बात पर निरुत्तर हुए नपा अधिकारी और फिल्टर प्लांट की सफाई की बात कहकर बात को टालने की कोशिश करते नजर आए और नपा के अधिकारी, ग्रेसिम उद्योग द्वारा फिल्टर प्लांट की जो व्यवस्था की गई है उस का दौरा कर उसी व्यवस्था के तहत नागरिकों को स्वच्छ जल प्रदाय करने का प्रयास क्यों नहीं करते जय नगर के प्रत्येक नागरिको के मन में यक्ष प्रश्न है ?
नपा अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 3 वर्षों से अंतिम किस्त इंतजार कर रहे हैं आवास योजना के हितग्राही की परेशानियों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। सीएमओ जाट को कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद भी किस्त नहीं डालने की शिकायत मय प्रमाण के साथ की गई। वहीं सत्ता पक्ष के दबाव में पैसों का लेनदेन कर सूची में फेरबदल कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का गंभीर आरोप भी नेताओं द्वारा लगाया गया जिसकी जांच का आश्वासन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दिया गया साथ ही कांग्रेस नेताओं को यह आश्वस्त किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी कि कितने लोगों को कितनी कीस्त आवंटित की गई है और वर्तमान में कितने हितग्राही शेष बचे हैं सभी की सूचना पटल पर पारदर्शिता से चस्पा की जाएगी। इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य पूर्व पार्षद योगेश मीणा व कमलेश चावंड उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget