MP NEWS24-श्रीसहस्त्र औदीच्य समाज धर्मशाला नागदा में रविवार को प्रधानमंत्री बीमा योजना की जानकारी देने के लिए एक केम्प लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष डॉ. अनिल दुबे ने करते हुए सुझाव दिया कि ऐसी योजना के लिए बैंको में खाता खुलने के साथ ही बीमा फार्म भरना अनिवार्य कर देना चाहिए क्योंकि 12 में कोई अन्य 2 लाख का बीमा नही करेगा। प्रकाश जैन ने योजना की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को देते हुए इसके लाभों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस योजना के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया। विशेष अतिथि औदीच्य समाज के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिवेदी थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुंदरलाल जोशी सूरज ने किया ।आभार कोषाध्यक्ष कृष्णचन्द्र पुरोहित ने माना। इस अवसर पर महासभा की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती वंदना दुबे, विजय व्यास, राजेश तिवारी, सुभाष व्यास लोकेन्द्र तॅवर, श्रीमती सुमन शर्मा, ओम वाजपेयी, मनोज व्यास आदि ने लोगों के बीमा फार्म भरवाने में काफी सहयोग किया। लगभग 75 बीमा फार्म वहीं भरे गए।
Post a Comment