MP NEWS24- शासकीय महाविद्यालय खाचरौद में पीजी रसायन शास्त्र व शासकीय महाविद्यालय नागदा में युजी बीए संकाय में सीट बढाने हेतू पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मांग की है।श्री गुर्जर ने बताया कि नागदा-खाचरौद क्षैत्र की जनसंख्या 3 लाख से अधिक है वहीं क्षैत्र में 4 महाविद्यालय है इन महाविद्यालयों में से युजी क्लास पास करके पीजी के रसायन शास्त्र के लिए 300 से अधिक विद्यार्थी आवेदन करते है। पुरे क्षैत्र में पीजी रसायन शास्त्र सिर्फ शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरौद में है। वहां पर वर्तमान में 30 ही सीट आवंटित है सीएलसी का तीसरा चरण चालू है और सम्पूर्ण सीट फुल हो चुकी है सीट फुल हो जाने के बावजुद भी 90 से 100 विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है जो रसायन शास्त्र से पीजी करना चाहते है अगर उन्हें एडमिशन नहीं मिलता है तो उनका भविष्य संकट की ओर रहेगा क्योंकि नागदा एक औद्योगिक क्षैत्र है और यहां पर रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों की जरूरत रहती है।
इसी तरह शासकीय महाविद्यालय नागदा में युजी बीए संकाय में भी 100 से 125 विद्यार्थी वेटिंग में है। श्री गुर्जर ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय खाचरौद में पीजी रसायन शास्त्र व शासकीय महाविद्यालय नागदा में युजी बीए संकाय की सीट तत्काल बढाने के आदेश प्रदान करे जिससे कि विद्यार्थी आगे की पढाई जारी रख सके।
Post a Comment