MP NEWS24- मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के सचिव प्रशांत दुबे ने मंगलवार को पत्र जारी कर तहसील अधिवक्ता संघ नागदा के नवीन निर्वाचन हेतु मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य एवं भारतीय विद्यिज्ञ परिषद नई दिल्ली के सदस्य प्रताप मेहता को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।जारी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष के आदेशानुसार तहसील अधिवक्ता संघ नागदा में अधिवक्ताओं के बीच नवीन निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर लगातार मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद कार्यालय में अधिवक्ताओं के द्वारा शिकायतें की जा रही हैं, कि निर्वाचन अधिकारी के द्वारा राज्य अधिवक्ता परिषद की वेरीफिकेशन के आधार पर तैयार की गयी फोटोयुक्त मतदाता सूची के अनुसार अधिवक्ता संघ नागदा में निर्वाचन प्रक्रिया को क्रियांवित नहीं किया जा रहा है। तहसील अधिवक्ता संघ नागदा में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की विवाद की स्थिति न बने, इसलिये वहॉं पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाना उचित प्रतित होता है।
पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि तहसील अधिवक्ता संघ नागदा के चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकें, इसलिये परिषद द्वारा श्री मेहता को तहसील अधिवक्ता संघ नागदा जिला उज्जैन के नवीन चुनाव हेतु पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है। गौरतलब है कि अभिभाषक संघ नागदा तहसील के पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है तथा नवीन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्व से ही प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में कई अभिभाषकों द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन कराऐ जाने की मांग राज्य अधिवक्ता संघ से की जा रही थी।
Post a Comment