नागदा जं.-क्या फिर दस्तक देने लगी है कोरोना महामारी.... सावधानी बेहद जरूरी

MP NEWS24- गत दो वर्षो से कोरोना महामारी की मार झेल रहे क्षेत्र के हरवासियों को कोविड-19 की तिसरी लहर की दस्तक फिर से डराने लगी है। गत तीन-चार दिनों में जिस प्रकार से डेंगू, वायरल, मलेरिया जैसी बिमारियों के बीच कोविड के मरीज एक बार फिर से निकलने से रहवासियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींचती जा रही है। शहर के दो बुजुर्ग व्यक्तियों में तो एक निजी चिकित्सालय में चेस्ट इंफेक्शन होने की पुष्टि भी हो चुकी है, साथ ही ऐसे कई मामले सामने आ रहे है जिसमें चेस्ट में इंफेक्शन पुनः दिखाई दे रहा है। लेकिन वर्तमान में त्यौहार का समय होने से शहर में चहल-पहल की स्थिति काफी बनी हुई है। वहीं जैन समाज के पर्युषण पर्व के दौरान भी धार्मिक आयोजनों की धूम है। ऐसे में सावधानी रखना अत्यंत ही आवश्यक होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेशन के साथ ही मास्क एवं शारीरिक दुरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

डेढ माह बाद फिर लौट रही महामारी
एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद क्षेत्र में कोरोना महामारी की दस्तक एक बार फिर से सुनाई देने लगी है। शहर के एक निजी चिकित्सालय जहॉं सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है में प्रतिदिन चेस्ट इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। दो लोगों की सीटी स्कैन की जांच में 25 प्रतिशत तक चेस्ट इंफेक्शन सामने आया है, हालांकि कोरोना की वास्तविक पुष्टि आरटीपीसीआर जांच से होती है, जो फिलहाल शहर में बंद है। ऐेसे में जिला मुख्यालय पर ही आरटीपीसीआर जांच कराई जा सकती है।
देश में प्रतिदिन संक्रमण की दर आज भी 40 हजार से अधिक
40-45 दिनों महामारी ने एक बार फिर से शहर में दस्तक दी है। निजी चिकित्सालय में जांच उपरांत शहर के दो नागरिकों को अन्यंत्र उपचार हेतु भी भेजे जाने की जानकारी मिली है। वहीं निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच रिर्पोट की जानकारी सिविल हॉस्पिटल के चिकित्सकों को भी प्रदान कर दी है। जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग के अमले ने जानकारी मिलने के बाद कम इंफेक्शन वाले मरीज को होम क्वारंटिन होने की सलाह भी दी है। यहॉं यह भी उल्लेखनिय है कि कोरोना की दुसरी लहर भी अभी पुरी तरह से समाप्त नहीं हो पाई है। देश के विभिन्न प्रदेशों में अभी भी लगातार हजारों की संख्या में मरीज निकल रहे हैं तथा प्रतिदिन देश में कोविड मरीजों की संख्या 40 हजार से कम नहीं हो पाई है। ऐसे में जिन क्षेत्रों में 0 इंफेक्शन था वहॉं पर भी पुनः मरीजों का निकलना कहीं न कहीं चिंता का सबब बन सकता है।
भीडभरे आयोजनों से बनाना होगी दुरी
प्रशासन द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृति कार्यक्रमों पर पुरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। गत दिनों गणेश उत्सव को लेकर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों की अनुमती दिए जाने से इन्कार कर दिया था। बावजुद इसके कई आयोजन शहर में हो रहे हैं जिसमें शारीरिक दुरी का ध्यान रखा जाना अत्यंत ही आवश्यक हो गया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget