नागदा जं.-वर्षा ऋतु के बाद प्रारंभ होगा रतन्याखेडी रोड कार्य

MP NEWS24- ग्राम रतन्याखेडी की 200 मीटर सडक का कार्य जिसके कार्य आदेश जारी हुए 6 माह से अधिक का समय बीत चुका है का कार्य वर्षा ऋतु के बाद प्रारंभ किए जाने की बात लोक निर्माण विभाग के एसडीएम गौतम अहिरवार ने कही है।

मामले में हमारे प्रतिनिधि द्वारा उनसे चर्चा की गई तो एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि वर्षाकाल में सडकों के कार्य में काफी मुश्किल आती है। ऐसे में वर्षा का दौर थमते ही रतन्याखेडी मार्ग का कार्य आरंभ कर दिया जाऐगा।
यहॉं यह उल्लेखनिय है कि रतन्याखेडी से नागदा मार्ग जो 3.60 किलोमीटर है यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन है। उक्त मार्ग का निर्माण 3 किलोमीटर तक डामरीकरण कर दिया गया है परन्तु मात्र 200 मीटर मार्ग का सीमेंट-कांक्रिट निर्माण किया जाना है। तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने इस मार्ग की स्वीकृति फरवरी 2020 में की थी तथा 49 लाख की राशि भी प्रदान की जा चुकी है। मार्ग के निर्माण कार्य का टेण्डर स्वीकृत होकर कार्य आदेश भी जारी हो चुके हैं। बावजुद इसके 6 माह से मार्ग का कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। इतना ही नहीं फरवरी 2021 में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुरसिंह चौहान ने भूमि पूजन भी कर दिया था, लेकिन भूमि पूजन के 6 माह बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। बारिश के कारण कीचड होकर सडक के गड्डों में पानी भरा होने से राहगीर व ग्रामीणजन को आने-जाने मेमं काफी परेशानी हो रही है। ग्राम रोहलकलां की जनता भी इसी रास्ते से निकलती है। पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह पंवार, हिम्मतसिंह राठौर एवं अन्य ग्रामीणजन लगातार मार्ग के निर्माण को लेकर पत्राचार एवं आवाज को बुलंद कर रहे हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget