नागदा जं.-पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ई-श्रम पोर्टल का हुआ शुभारंभ, निःशुल्क कार्ड बन हितग्राहियो को केंद सरकार की योजना का मिलेगा लाभ


MP NEWS24- सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयासो से असंगठित क्षेत्र के कामगारों का निःशुल्क ई-श्रम कार्ड बनाने का कार्य प्रकाश नगर स्थित गुरूकुल स्कूल को सेंटर बना कर शुरू किया गया है।

शुक्रवार को पायलेट प्रोजेक्ट की तर्ज पर शिविर शुभारंभ किया गया। बता दे कि ई-श्रम कार्ड बनवाने का कार्य प्रकाश जैन द्वारा संचालित किया जा रहा है। जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सप्ताहभर गुरुकुल स्कूल मे निःशुल्क कार्ड बनाये जाएंगे जिसके बाद कार्ड बनाने का यह कार्य वार्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारो का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया है। इससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।इस योजना में दिहाड़ी मजदूरी से लेकर हेयर ड्रेसर,प्लंबर,इलेक्ट्रिशियन,मोटर मैकेनिक, रिक्शा-ठेला चालकों जैसे 156 कैटेगीरी के लोगो का लाभ मिल सकेगा।जैन के अनुसार अगर कोई श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे दो लाख रूपए के एक्सिडेंटल इंश्योरंस का लाभ मिलेगा।इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की और से दिया जाऐगा।पंजीकृत श्रमिक यदि दुर्घटना का शिकार होता है तो उसकी मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति मैं वह 2 लाख रूपए का हकदार होगा।वहीं आंशिक रूप से विकलांग होने पर इंश्योरेंस योजना के रूप में 1 लाख रूपए तक कि राशि दी जाएगी।
ऐसे होगा पंजीयन
इसके लिए श्रमिको को आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ,चालू खाता पासबुक को लेकर पंजीयन कराना होगा। इस योजना का लाभ 16 से 59 वर्ष का व्यक्ति एवं 5 लाख से कम आय वाले मजदूर ले सकेगा।साथ ही जो ईपीएफओ,ईएसआईसी के सदस्य ना हो

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget