MP NEWS24- नगर पालिका में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे का स्थानांतर शासन द्वारा देवास परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण के रूप में कर दिया है। श्री खोब्रागडे के स्थान पर प्रभारी मुनपा अधिकारी नगर परिषद तराना सीएस जाट राजस्व अधिकारी को नागदा का प्रभारी मुनपा अधिकारी बनाया गया है। श्री खोब्रागडे के स्थानांतरण की चर्चा शहर में लम्बे समय से चल रही थी। वैसे श्री खोब्रागडे एक सुलझे हुए एवं नियमों का पालन करने वाले अधिकारी के रूप में अपनी पहचान शहर में बनाऐ हुए थे। उनके कार्यकाल में ही शहर के व्यस्तम मार्ग कोटा फाटक से बस स्टेण्ड तक की दशा काफी बेहतर हुइ थी। शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर भी उनकी कार्यप्रणाली की चर्चा एक अच्छे अधिकारी के रूप में शहर में की जाती है। श्री खोब्रागडे द्वारा शहर के विकास को लेकर पीपीपी मॉडल के तहत बस स्टेण्ड की नवीन दुकानों, कम्युनिटी हॉल, नपा कार्यालय आदि के निर्माण को लेकर एक विस्तृत योजना भी बनाई थी जो भविष्य में मुर्तरूप लेगी।ए क्लास की नगर पालिका में प्रभारी अधिकारी ही क्यों होते हैं पदस्थ
वैसे प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व सृजन करने वाली नगर पालिकाओं में नागदा नगर पालिका का नाम काफी है। लेकिन इसे विडम्बना ही कहा जाऐगा कि यहॉं ज्यादातर प्रभारी अधिकारियों को ही नपा का चार्ज दिया जाता है। वर्तमान में भी राजस्व अधिकारी श्री जाट को प्रभारी मुनपा अधिकारी बनाया गया है। इससे पूर्व भी प्रभारी मुनपा अधिकारी के रूप में मोहम्मद अशफाक खान, आरके जैन एवं अन्य अधिकारियों को नागदा का प्रभार सौंपा गया था। मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है। वैसे इस स्थानांतरण को लेकर उज्जैन के एक जनप्रतिनिधि द्वारा अपने व्यक्ति को नागदा का प्रभार दिलाने में महती भूमिका निभाने की चर्चा भी सुनाई दी है।
Post a Comment