MP NEWS24- राष्ट्र के निर्माण में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के योगदान को स्मरणीय बनाए रखने हेतु प्रतिवर्ष 5सितम्बर को शिक्षक दिवस का रोटरी क्लब नागदा द्वारा आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षाविदो को सम्मान करने की रोटरी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 35 शिक्षको (विभिन्न सरकारी स्कूल) का सम्मान क्लब द्वारा सम्मान पत्र व तुलसी का पौधा भेट कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षको ने अपने अपने अनुभव साझा किए।क्लब सचिव अल्केश शर्मा ने बताया कि रविवार, 5 सितम्बर, प्रातरूः 11.30 बजे रांगोली गार्डन बायपास रोड में आयोजित किए गए गरिमामय समारोह में करीब 20 रोटेरियन सपरिवार उपस्थिति हुए।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर श्रीमति डॉ. नलिनी लंगर ने शिरकत की, अध्यक्षता अनुराग गुप्ता ने की। इस मौके पर वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक दीपक शर्मा एवं श्रीमती अनीता वाजपेई का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर रोटरी क्लब के रोटेरियन दिनेश दवे, डॉक्टर रेणु सिंह, कैलाश पाटिल, विजय बर्वे, अरुणोदय सीठा, मनीष अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, श्रीमति सुमिता तिवारी, रुनझुन जैन, ममता गुप्ता, अविनाश शर्मा, उपस्थित हुए। संचालन रोटेरियन वैभव बाजपाई ने किया, आभार रोटेरियन अल्केश शर्मा ने माना।
इन शिक्षकों का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण अरूण कुमार मिश्रा, अय्यूब खान, भंवरसिंह असावत, श्रीमती चंचल दीक्षित, छोटी पोरवाल, दुर्गा प्रसाद, घनश्याम मीणा, हरीराम गेहलोत, जगदीश लोहार, जितेन्द्र बुरा, जितेन्द्र जैन, कृष्णा चौबे, मीना गेहलेात, मुकेश रघुवंशी, पवित्रा राठौड, प्रेमलता ररोतोंगा, रमेशचन्द्र बागवंशी, रविन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, सरोज सिंह, वंदना रघुवंशी, विक्रमंिसह गेहलोत, साधना दवे, सुमिता तिवारी, चंचल पंडित, शर्मीष्ठा दवे, लेखा पोरवाल, किरण भावसार, समीता कश्यप, धर्मेन्द्र गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, डीके शर्मा, अनिता वाजपेयी आदि का सम्मान किया गया।
Post a Comment