MP NEWS24- 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर किराना व्यापारी संघ की अगुवाई में प्रातः 9 बजे पाल्यारोड स्थित गौशाला में गायों को पशु आहार, चारा-पानी आदि खिलाकर गौसेवा की। दोपहर 3 बजे जवाहर मार्ग स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारेाह में बतौर अतिथि रमेश जैन, शरण गर्ग, घनश्याम राठी, मनोज राठी, रीमा पोरवाल, पारसमल पावेचा मंचासीन थे। अध्यक्षता किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड ने की। कार्यक्रम का संचालन विनयराज शर्मा ने किया।प्रवक्ता टीटी पोरवाल ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकगण आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल की शिक्षका ललिता बिरला, शासकीय शिक्षका श्रृद्धा भावसार, विरेन्द्र माहेश्वरी एवं जागृतिजी का शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर सम्मान किया गया।
आयोजन में नन्दकिशोर पोरवाल, अनिल वागरेचा, किशोर सेठिया, किरण पोरवाल, सौरभ भंडारी, पंकज सेठिया, श्याम पोरवाल, संजय सोनी, जदगीश मेहता, रमेश मोहता, अतुल जैन, राहुल छिपानी, दिनेश चौरडिया, मयूर राठौड, दीपेश सोलंकी, मोहन पोरवाल, राकेश पोरवाल, झमक राठी, मंजुबाला पोरवाल, रानु राठौड, किरण राठौड, निर्मला शर्मा, नीता राठी, पुष्पा रघुवंशी, मोनिका सोलंकी, प्रीति पोरवाल, मीना अग्रवाल, के अलावा सतीश बजाज, निर्मल जैन, मनोरलाल शर्मा, पत्रकार सलीम खान, दीपक चौहान, परवेज खान आदि मौजुद रहे। आभार संजीव सोनी ने माना।
Post a Comment