नागदा जं.-नगर विकास को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

MP NEWS24- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव नटवरसिंह यादव ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर नागदा नगर व जनहित की प्रमुख समस्याओं को हल किए जाने की मांग की है।

प्रेषित पत्र में श्री यादव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि नागदा नगर में कृषि कॉलेज एवं तकनीकि कॉलेज खोला जाये, जन्मजेय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन पुराना है, इसी स्थान पर बहुमंजिला भवन बनाकर गर्ल्स कॉलेज खोला जाये तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल भी इसी में पूर्ववत रखा जाये। शहर के मध्य स्थित ‘काष्ट कला स्कूल भवन पुराना व टुकडो में बना होने से सुविधाजनक नही है, सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया जाये तथा गर्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल पूर्ववत लगाया जाये। नागदा व आसपास के ग्रामिण क्षेत्रो में बेरोजगारी बढ़ गई है एक वृहद उद्योग जिसमें 5 से 10 हजार मजदुरो को काम मिले, खोला जाये,  चम्बल नदी के डाउन में निनावदा गांव के पास एक डेम निर्माण की घोषणा को पुरा किया जाए, 22 करोड़ रूपये की जल आवर्धन योजना अधुरी व रूकी पड़ी है, उसे पुरा किया जावे अथवा नई बनाई जाए। नपा द्वारा एक हजार वर्गफुट तक के मकान व दुकान मालिको से प्रतिवर्ष टैक्स के रूप में 200 लिया जाये साथ पुराना टेक्स माफ किया जाये। वर्ष 2019 में ग्रेसिम प्रबंधक ने तीन हजार करोड़ रूपये निवेश कर तीन हजार लोगों को रोजगार देने की घोषणा की थी जो आज दिनांक तक पुरी नहीं हुई है, पुरा किया जाए। सामान्य राशन कार्ड पर शासकीय दुकानों से राशन सामग्री नहीं मिलती है तथा कोरोना काल में भी किसी प्रकार की मदद सामान्य राशनकार्डधारियों को नहीं दी गई है। प्रतिमाह 5 रू किलो 15 किलो प्रति युनिट राशन सामान्य राशन कार्ड धारियों को दिया जाये। सांसद की घोषणानुसार 41 हजार करोड का उद्योग नागदा में शीघ्र डाला जाऐ। प्रदेश में स्थानिय निकाय चुनाव कोरोना काल में स्थगित है, उन्हें कराया जाऐ। आदि मांगों की और ध्यान आकर्षित किया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget