MP NEWS24- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ लगातार आवाज उठाता रहा है। बढ़ती महंगाई के कारण संगठित, असंगठित और प्रवासी मजदूर काफी प्रभावित हुए हैं। जिसको लेकर भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के मकसद से आगामी 9 सितंबर को देशव्यापी आंदोलन करने जा रहा है जिसके तहत देशभर में जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के नाम धरना व ज्ञापन दिया जाएगा ।इसी कड़ी में भारतीय मजदूर संघ नागदा द्वारा भी अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें भारतीय मजदूर संघ द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और मजदूरों के हित में आवाज उठाई जाएगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जोधसिंह राठौर, दशरथसिंह तंवर, सत्यनारायण शर्मा, राजकुमार सिसोदिया, अशोक गुर्जर, कृष्णासिंह तंवर, मोहब्बतसिंह राठौर, महेश नायर, गोपाल कुर्मी, वीरेंद्रसिंह चौहान, भूपेंद्र वर्मा, रामेश्वर आर्य आदि ने की है। उक्त जानकारी राजकुमार सिसोदिया द्वारा दी गई।
Post a Comment