नागदा-कर्मचारी भविष्यनिधि योजना अन्तर्गत पेंशन योजना में सुधार कर पेंशन की न्यूनतम राशि 10 हजार करवाने हेतु राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह को दिया ज्ञापन।

MP NEWS24-वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ नागदा ने कर्मचारी भविष्यनिधि योजनान्तर्गत पेंशन योजना में सुधार कर पेंशनरो को पेंशन की न्यूनतम राशि 10 हजार रूपये प्राप्त हो इसके लिये राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह जी को एक ज्ञापन 10 अक्टुबर को दिया गया।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में औद्योगिक श्रमिको की सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ योजना कर्मचारी भविष्यनिधि है। परिवार पेंशन योजना दिनांक 16/11/1995 से लागू की गई थी तथा इस योजना में प्रति 5 वर्ष में बढ़ती महंगाई के अनुसार बढ़ोत्री किया जाना प्रस्तावित है। भारतवर्ष में औद्योगिक पेंशनरो की संख्या लगभग 4.5 करोड़ है लेकिन लम्बे अन्तराल के बाद केवल वर्ष 2015 में न्यूनतम पेंशन राशि 1000 रूपये मात्र की गयी। बढती महंगाई एवं स्वयं के भरण पोषण नहीं होने के कारण समस्त पेंशनर वर्ग में असंतोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन के सभी ट्रस्टियो ने समय-समय पर पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। देश के सभी श्रम संगठनो एवं माननीय सांसदो ने भी विभागीय बैठको में पेंशन बढ़ाने की मांग की है।

ज्ञापन में मांग की है कि पेंशन संबंधित न्यायालय में चल रहे प्रकरण का शीघ्र निराकरण हो तथा वर्तमान में कारखाना बन्द होने या वीआरएस लेने की दशा में 10 वर्ष सेवाकाल के साथ 50 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त श्रमिको को कटोत्रा पेंशन दी जाने की स्थिति में पेंशनर की आयु 58 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जावे। साथ ही समस्त पेंशनरो की पेंशन न्यूनतम 10 हजार रूपये की जावे एवं पेंशन को महंगाई भत्ते के साथ जोडे जाने की मांग की गई।

राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी द्वारा पेंशनरो के हित में जो भी आवश्यक मांगे है वह सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। अपने स्तर पर जो भी मदद होगी उसका भरोसा दिलाया गया। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय महासंघ संरक्षक श्री सुल्तानसिंह शेखावत, अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत, सचिव गिरधारीलाल सोनी, प्रेम भाटिया, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ की एक आवश्यक बैठक 11 अक्टुबर को श्रीराम कॉलोनी स्थित डे केयर सेंटर पर रखी गई । बैठक में महत्वपूर्ण विषयो पर विचार विमर्श किया गया जिसमें शासन द्वारा डे केयर सेन्टर को अभी तक वेक्सीन सेंटर बनाया गया था जिस कारण से सेन्टर की हालत जीर्ण शीर्ण हो गई थी जिसे सुधारने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाट द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही डे केयर सेन्टर सुव्यवस्थित किया जावेगा।

बैठक में पूर्व केबिनेट मंत्री श्री सुल्तानसिंह शेखावत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश जाट, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रकाश जैन सहित महासंघ के अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत एवं सचिव गिरधारीलाल सोनी, विजय पाराशर, भुपेन्द्रसिंह बुंदेला, हरिसिंह सोलंकी, अजय भटनागर, बलवीरसिंह मठारू, बालमुकुन्द बुवा, पारस साहू, ओमजी चौहान आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget