MP NEWS24- श्री बद्रीविशाल मंदिर में कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए पोरवाल समाज व अ.भा. पोरवाल युवा संगठन द्वारा प्रतिवर्षानुसार पारम्परिक गरबो का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ प्रतिदिन बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा अलग-अलग ड्रेस कोड में गरबो की आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है। मंदिर परिसर में माताजी की आकर्षक मूर्ति स्थापित कर घटस्थापना भी की गई है जो भक्तो के आकर्षक का केन्द्र बनी हुई है। मंदिर में विशेष साज-सज्जा व रोशनी की गई है। गरबो के समापन के पश्चात् माताजी की महाआरती एवं फरियाली खिचड़ी व दूध का वितरण किया जा रहा है। सोमवार की रात को महाआरती में पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, मंदिर समिति के मोहनलाल खजुरीवाला, देवेन्द्र सेठिया, दिलीप मेहता, अनिल पोरवाल(मोहन भोग), अ.भा. पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष आनन्द सेठिया, सचिव योगेश पोरवाल, सुनिल पोरवाल, दिनेश वेद, पियुष सेठिया, नितिन पोरवाल, जमना मालपानी, सुनील जैन, प्रदीप मेहता, राकेश वेद, राहुल पोरवाल, भगवानलाल पोरवाल, सत्तु पोरवाल गजानन कचोरी, मांगीलाल पोरवाल, शिवा पोरवाल, राजेन्द्र ताकत, बाबुलाल धनोतिया, रितेश पोरवाल, पंकज सेठिया(बीडी), प्रेम पोरवाल, अंकित पोरवाल, श्याम पोरवाल, राजेश पोरवाल, संजय पोरवाल, निलेश पोरवाल, पवन पोरवाल, जगदीश पोरवाल(निम्बोदिया), प्रवीण कामरिया, जितेन्द्र पोरवाल, रमेश पोरवाल, नारायण मेहता, अंशुल पोरवाल, विनय पोरवाल, सुभाष पोरवाल, प्रदीप पोरवाल, पंकज कामरिया, यश मेहता, दिलीप सावन, प्रकाश पोरवाल(मण्डावल), दिपक मेहता, राजु मेहता, यश मेहता सहित मंदिर समिति के सदस्यगण पोरवाल युवा संगठन, पोरवाल महिला मंडल, बहुमंडल, सखी मंडल के सदस्यगण समाजजन व महिलाएं उपस्थित थी। यह जानकारी योगेन्द्र पोरवाल ने दी।
Post a Comment