नागदा जं.-शहर में पेट्रोल के दाम 115 के करीब, डीजल का भी कुछ यही हाल जीएसटी की दरों में लगातार वृद्धि से वाहन सहित प्लास्टि, लोहे के उत्पादों में हुई काफी वृद्धि

MP NEWS24- देश में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि का असर शहर में भी काफी दिखाई देने लगा है। नागदा शहर की बात करें तो मंगलवार को शहर के विभिन्न पंपों पर पेट्रोल के दाम 115 रूपये प्रति लीटर के आंकडे को छुने के लिए आतुर दिखाई दे रहे है, तथा पेट्रोल 114 रूपये 85 पैसे प्रति लीटर की दर पर शहर में उपलब्ध हो रहा है। वहीं डीजल के दामों में भी कुछ इसी प्रकार से आग लगी हुई है तथा डीजल भी 104 रूपये 30 पैसे प्रति लीटर में मिल रहा है। पेट्रोलियम पदार्थो में हो रही लगातार वृद्धि का असर अन्य वस्तुओं पर भी पडा है तथा शहर में खाद्यान्न एवं सब्जीयों के भाव में काफी बढ गए है। जीएसटी की दरों में हो रही लगातार वृद्धि से अन्य सामग्री जिसमें दुपहिया, चार पहिया वाहनों, प्लास्टिक के उत्पादों, लोहा, स्टील आदि के दामों भी अत्यधिक वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में आम आदमी का जिना दुभर हो गया है।

लगातार बढ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, दुपहिया वाहन भी हुए महंगे
विगत लम्बे समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, अब तो ऐसा लगने लगा है कि देश एवं प्रदेश की सरकार सिर्फ और सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर कर ही चलाई जा रही है। पेट्रोलियम पदार्थो के साथ ही जीएसटी की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के चलते दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की दरों में भी काफी वृद्धि हो गई है। गत वर्ष जो दुपहिया वाहन जिसमें स्कूटर 84 से 88 हजार में उपलब्ध थे वह स्कूटर अब 94 हजार से 1 लाख 4 हजार में मिल रहे हैं। इसी प्रकार अन्य दुपहिया वाहनों की कीमतें भी काफी बढ गई है। चार पहिया वाहनों की स्थिति तो यह है कि लगातार वृद्धि के चलते मारूति आदि के वाहनों में महिनों की लम्बी कतार है तथा तत्काल उपलब्धता भी नहीं हो पा रही है।
जीएसटी दरों में वृद्धि ने महंगा किया कई उत्पादों को
सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की जा रही लगातार वृद्धि के चलते प्लास्टिक के उत्पाद जिसमें कृषि के पाईप, मोटर पंप, जीआई के पाईप एवं अन्य कृषि उपकरण भी काफी महंगे हो गए है। इसी प्रकार लोहे में भी लगतार वृद्धि होने से सरिया भी काफी महंगा हो गया है जिसके चलते अपना घर बनाने का सपना संजोऐ कई लोगों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि इतनी महंगाई में निर्माण सामग्री की दरें भी अत्यधिक बढी हुई है तथा सीमेंट, सरिया, ईंट, मजदूरी आदि के दाम काफी बढ गए हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड कर रखी दी है तथा आने वाले दिनों में इसका और अधिक असर देखने को मिल सकता है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget