नागदा जं.-कांग्रेसजनो ने बढ़े हुए बिजली के बिल की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया

MP NEWS24- कमलनाथजी की जब सरकार थी तो लगभग घरेलु कनेक्शनो का बिल 100 से 200 रूपये तक आता था लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनी है हर घर के बिजली के बिल हजारो रूपये के आ रहे है। जब कमलनाथ सरकार 100 रूपये का बिजली का बिल दे सकती है तो शिवराज सरकार क्यों नहीं ? आज जब आमजन कोरोना काल की वजह से आर्थिक संकट से गुजर रहा है, बच्चो की फीस नहीं भर पा रहे है, अन्य कई दैनिक जरूरतो को पुरा नहीं कर पा रहे है, इतनी भारी भरकम राशि के बिल गरीब व आमजन कैसे भरेंगे ? चार से पांच हजार रूपये कमाने वाले व्यक्ति व एक से दो कमरे में रहने वाले लोगो के घर के बिजली के बिल तीन-तीन, चार-चार हजार रूपय के आ रहे है। इससे लगता है कि कहीं न कहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है। विद्युत मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सरकार की कोई लगाम नहीं है। श्री मालपानी ने कहा कि आगामी समय में नागदा-खाचरौद विधानसभा के गांव-गांव व वार्ड-वार्ड घुमकर बढ़े हुए बिजली के बिलो के विरोध में जनजागरण रैली आयोजित कर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य ने बताया कि मंगलवार को नगर के प्रमुख मार्गाे से वाहन रैली निकालते हुए सिविल हास्पीटल चौराहा स्थित विद्युत मंडल के कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए बिजली के बिलो की होली जलाई गई तथा जले हुए बिजली के बिलो की राख लिफाफे में पैक कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को डाक के माध्यम से पहुंचाई गई।
इस मौके पर दिलीप फतरोड, रामकिशोर भाटी, श्रवण सोलंकी, आसिफ शेख, लखन भनोपिया, आजाद खान, कय्यूम मेव, रणजीत जाटविया, अशोक परांजपे, जुम्मन खां, गोपाल गुर्जरवाडिया, लक्ष्मण चौधरी, अनिल भाट, गोरधन चौधरी, कमल सूर्यवंशी, राजेन्द्र सोलंकी, जीवन यादव, नागेश्वर सोलंकी, महेश राव, सीताराम सोनी, विकास गौड, राहुल परमार, पवन देवडा, जितेन्द्र बंजारा, कुंदन परिहार, राजकुमार सूर्यवंशी, फैजान मेव, एजाज खान, हारून मुलतानी, जितेन्द्र परमार, मुकेश पाटीदार, कन्हैया पाटीदार, बादल शर्मा, अनिल वानोलिया, कन्हैया गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, फखरूद्दीन शेख, सीताराम चौहान, गोरधन चौहान, अम्रत चौहान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget