MP NEWS24- श्री गिरिराज धरण सेवा समिति की अगुवाई में नागदा से तकरीबन 125 व्यापारियों का जत्थ तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर सोमवार रात्रि 8 बजे नागदा से प्रस्थान किया।श्री गिरिराज धरण सेवा समिति प्रमुख रमेशचन्द्र पाल ने बताया कि यात्रा 18 अक्टूबर को रात्रि 7.30 बजे ट्रेन द्वारा मथुरा, वृंदावन, श्रीनाथजी राधाकुंड, बरसाना, मानसी गंगा के साथ ही वहॉं नंदगांव, राधारानी मंदिर व गोर्वधन परिक्रमा पर्वत की तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा करेंगे। यात्रा में तकरीबन 125 व्यापारी परिवार सहित शामिल हैं। यात्रा पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर व्यापारी गोर्वधनजी की परिक्रमा कर वरसाना मथुरा गौशाला में जहॉं 60 हजार गायें विचरण करती है वहॉं गौसेवा का पुण्य लाभ भी लेंगे। यात्रा पुनः 21 अक्टूबर को नागदा पहुॅंचेगी।
Post a Comment