MP NEWS24- नो दिवसीय नवरात्रि पर्व के समापन पश्चात अब करवा चोाि के पर्व को लेकर सुहागीन महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। 24 अक्टूबर रविवार को करवा चौथ के अवसर पर विद्यानगर स्थित चौथ माता मंदिर पर महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन रखा गया है।किराना व्यापारी संघ महिला मंडल एवं कार्यक्रम संयोजक मंजुबाला टीटी पोरवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के एक मात्र चौथ माता मंदिर विद्यानगर अमलावदिया रोड पर किराना व्यापारी संघ महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष महाआरती का आयोजन विगत 7 वर्षो से किया जा रहा है। करवा चौथ पर्व पर घर परिवार में सुख-समृद्धि एवं सुहागिन महिलाऐं अपने पति की लंबी उमग्र की कामना को लेकर दिन भर निराहार (बिना अन्न व जल) रहकर कठिन व्रत रखकर परिवार की खुशहाली का माता रानी से वर मांगती है। सायं 7 बजे चौथ माता की पूजा अर्चना कर देर रात चंद्रमा की पूजा कर दर्शनों का लाभ लेकर फिर व्रेत खोलती है। मंडल की अगुवाई में 24 अक्टूबर रविवार ो सायं 6.30 बजे महाआरती एवं तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाऐगा।
महाआरती को सफल बनाने का अनुरोध महिला मंडल की रीमा पोरवाल, प्रीति पोरवाल, जया पांडे, आशा जवेरिया, नागेश्वरी पाल, प्रीति जायसवाल, सुनीता राठी, किरण राठौड, नीता राठी, सोनाली गुर्जर, वंदना पोरवाल, मीना गुर्जर, पिंकी पोरवाल, रानू राठौड, सीमा परमार, संगीता सेठिया, सीमा कामरिया आदि ने किया है।
Post a Comment