नागदा जं.-डीजल के लगातार बढ रहे दामों से ट्रांसपोर्टेशन कास्ट में 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ

MP NEWS24- शहर में आस-पास के क्षेत्रों से आने वाली प्याज एवं अन्य सब्जीयों के साथ-साथ दाल-दलहनों के भावों में लगातार इजाफा हो रहा है। सब्जियों व अन्य भोजन सामग्री के दाम तेजी से बढने से घर का बजट बिगड चुका है। वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा होने से ट्रांसपोर्टेशन कास्ट भी बढी है, जिसका सीधा असर खान-पान की चिजों पर पडा है। बता दें कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट के बावजूद भी देश में लगातार तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया। हाल ही में रसोई गैस की कीमतों में भी भारी भरकम उजाफा हुआ है।

यहॉं यह भी गौरतलब है कि इस वर्ष मानसुन भी काफी लेट तक रहा तथा अक्टूबर के आरंभ तक बारिश का क्रम चलता रहा, इससे फसलें भी खासी प्रभावित हुई साथ ही सब्जीयों पर भी अतिवर्षा का प्रभाव पडा है। वर्तमान में डीजल की कीमतें लगातार बढ रही हैं, जिसके चलते ट्रांसपोर्टेशन कास्ट में भी 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसका असर सब्जियों एवं अन्य खाद्यान्न की वस्तुओं के रेट पर पडना तय है। वहीं प्याज के दामों में भी एकाएक उजाफा हो गया है, कल तक 20-22 रूपये किलो मिलने वाला प्याज 35 रूपये प्रतिकिलो बाजार में मिल रहा है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग
अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट के बावजूद देश में लगातार तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरूवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी कर दी। डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे और पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। लगातार हो रही इस वृद्धि से जहॉं शहरों में इलेक्ट्रीक्ट दुपहिया वाहनों की मांग भी काफी बढ गई है। कभी यदाकदा किसी के पास दिखाई देने वाले इलेक्ट्रीक दुपहिया वाहन अब आम होने लगे हैं तथा कई लोग इनका उपयोग करते हुए देखे जा सकते हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget