MP NEWS24- बिरलाग्राम निवासी अशोक बंजारा ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाऐ जाने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व अशोक ने एक सुसाईट नोट भी लिखा है जिसमें तीन लोगों के नाम दर्ज किए है तथा आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार भी बताया है। मामले में बिरलाग्राम पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है साथ ही सुसाईट नोट के आधार पर अपराध क्र. 508/21 धारा 306, 34 के तहत तीन लोगों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।क्या है मामला
मामले में बिरलाग्राम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन पूर्व अशोक पिता मांगीलाल बंजारा पर कुछ लोगों द्वारा चोरी का आरोप लगाया गया था। उस पर लगाऐ गए आरोपों से अशोक काफी व्यथित हो गया था तथा उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला को ही समाप्त कर लिया है। बताया जाता है कि दो-तीन दिन पूर्व अशोक पर आभुषण चोरी का आरोप कुछ लोगों द्वारा लगाया गया था तथा एक सत्ताधारी दल से जुडे नेता द्वारा उसे धमकाया भी जा रहा था। ऐसे में अशोक द्वारा अपमानित एवं व्यथित होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे उपचार हेतु उज्जैन रेफर किया गया था, जहॉं जिला चिकित्सालय में उसकी मृत्यु हो गई। मामले में बिरलाग्राम थाने में मर्ग कायम किया गया है।
तीन के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज
पुलिस ने यह भी बताया है कि अशोक द्वारा लिखे गए सुसाईट नोट के आधार पर तीन लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराध क्र. 508/21 के तहत धारा 306, 34 भादवि में रामनाथ निशाद, बल्लु पिता रामनाथ निशाद एवं राजकुमार साहनी के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
Post a Comment