MP NEWS24- राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर जबलपुर न्यायालय में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी कर अभिभाषकों के मान-सम्मान को ठेस पहुॅचाई गई। इससे अभिभाषक जगत में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही को राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर ने तुरंत संज्ञान में लिया और गुरूवार को प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाने व संपूर्ण मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं को इस दिन न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का आव्हान किया गया था। परिषद के आव्हान पर अभिभाषक संघ नागदा के अधिवक्ता भी न्यायालयीन कार्य से विरत रहे और न्यायालय की कार्यवाही में भाग नहीं लिया। दोपहर 2 बजे अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन का वाचन तदर्थ समिति सदस्य राजेन्द्र गुर्जर एडव्होकेट ने किया।इस मौके पर अभिभाषक संघ नागदा की तदर्थ समिति संयोजक विजयसिंह वर्मा, सुरेश जैन, तलत परवीन खान, ओमप्रकाश राठौर, आशीष सनोलिया के साथ ही संघ के सदस्य जितेन्द्र कुशवाह, मदनलाल मौर्य, ओम मेहतवासा, रमेश चंदेल, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, देवेन्द्र रघुवंशी, प्रीति श्रीमाल, रीना सुयल, कांता सरोज, हेमलता जैन, माया जैन, अनिल बनवार, शाकेब कुरैशी, रितेश तिवारी, जयप्रकाश वाडिया, नितीन जैन, आदित्यसिंह तंवर, राजेश तिवारी, विनोद व्यास, कुतुबउद्दीन कुरैशी, फरीद खान, अनिल मीणा, अनिल शर्मा, अनोखीलाल सिसौदिया, सुखजिंदर कुंदी, राजकुमार मिमरोट, प्रवीण जटिया, अशोक पाटीदार, दीपकसिंह नेगी, जमीर अंसारी, समीर अंसारी, जगतसिंह तिरवार सहित अनेक अभिभाषकगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी अभिभाषक जैना श्रीमाल एडव्होकेट ने दी।
Post a Comment