MP NEWS24- नगर पालिका द्वारा डेंगू पर प्रहार अभियान अंतर्गत गुरूवार को टीम के माध्यम से शहर में जितने भी जगह पानी भरा हैं वहां पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव और लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव किया गया। निकाय क्षेत्रों में अगर कहीं गंदगी फैली है वहां की साफ-सफाई का कार्य भी तेजी से चल रहा है।स्कूल से लेकर घरों तक बता रहे बचाव के उपाय
स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में तो विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम व नगर पालिका की दो टीम पूरे शहर में घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं। वहीं घरों में जाकर भी देख रहे हैं, स्कूलों की पानी टंकी की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं टंकी में भी कई दिनों से पानी तो जमा नहीं है। स्वच्छता सहायक निरीक्षक पवन भाटी वकुशल धौलपुरे ने बताया कि नगर के हर वार्डाे में यह अभियान चलाकर जानकारी दी जा रही है। इधर नगर पालिका की टीम भी रात्रिकालीन फॉगिंग का कार्य भी कर रहे ही व नालियों की साफ-सफाई में लगी हुई है। इसी प्रकार मंडी क्षेत्र के वार्ड क्र 9, 8, 3, 18, 19, बिरलाग्राम क्षेत्र के 27, 28, 29, 30 में रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।
Post a Comment