MP NEWS24-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गुरूवार को नगर की समस्त राशन की दुकान पर हितग्राहियो को पुष्पमाला पहना कर, मिठाई खिला कर सम्मान कर अन्न उत्सव मनाया गया, नगर की प्रत्येक दुकानों पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा यह कार्यक्रम जिला एवं प्रदेश के आव्हान पर संपन्न किया गया था।सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा प्रत्येक दुकानों पर राशन हेतु थैले उपलब्ध करवाये गए थे। जिसमें राशन भर कर हितग्राहियों को खाद्यान्न बांटा गया। कार्यक्रम में आए सभी हितग्राहियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। हितग्राहियों द्वारा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर पोस्टकार्ड लिख कर उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी, साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्हें किसी न किसी प्रकार से शासन की योजनाओं का लाभ मिला है चाहे वह उज्जवला गैस योजना हो या चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो ऐसे सभी हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात खाद्यान्न वितरण किया गया। खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायकद्वय, वरिष्ठ नेता एवं संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment