MP NEWS24- विगत कई दिनों से नगर में वितरित किए जा रहे मटमेले पेयजल की शिकायतों के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा गुरूवार को चंबल तट स्थित नवीन फिल्टर प्लांट की सफाई की गई। इस दौरान फिल्टर प्लांट के एक वाल्व को भी खराबी के चलते बदला गया।नपा जलकार्य प्रभारी जितेन्द्र पटेल एवं सहप्रभारी टाईम किपर रईस एहमद कुरैशी ने बताया कि लम्बे समय से इस बात की शिकायत प्राप्त हो रही थी कि मटमैला पेयजल नगर में वितरित हो रहा है, जिसके बाद मुनपा अधिकारी सीएस जाट के निर्देश पर नवीन फिल्टर प्लांट को कर्मचारियों के माध्यम से साफ किया गया है। सफाई कार्य में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों का सहयोग लिया। उन्होंने बताया कि फिल्टर प्लांट का एक वाल्व भी खराब हो गया था जिसको भी बदल दिया गया है। फिल्टर प्लांट की सफाई एवं वाल्व के बदले जाने के बाद शहर में साफ-स्वच्छ पेयजल वितरित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्षाकाल में नदी के उफान में आने के चलते फिल्टर प्लांट में गाद एवं मिट्टी एकत्रित हो जाती है, तथा विगत दो-तीन माह से वर्षा के चलते फिल्टर प्लांट की सफाई भी नहीं हो पा रही थी।
फिल्टर प्लांट की सफाई के चलते नगर में वितरित होने वाला शाम का पेयजल वितरण नहीं हो पाया। हालांकि शुक्रवार से पेयजल वितरण विधिवत किए जाने की बात नपा के अधिकारियों ने कही है।
Post a Comment