नागदा जं.-लन्दन स्कूल ऑफ़ डिजिटल बिज़नेस द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे मारू 22 देशो की कम्पनियों के सीईओ वर्चुअल मोड द्वारा होंगे शामिल

MP NEWS24- लायंस ऑफ नागदा की स्थाई परियोजना और देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह के संस्थापक और केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य लायन पंकज मारू  लन्दन स्कूल ऑफ़ डिजिटल बिज़नेस द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डाइवर्सिटी एंड इन्क्लूशन विषय पर वर्चुअल मोड द्वारा दुनिया के 22 देशो की कम्पनीयों के सीईओ को संबोधित करेंगे।

आज होगा संबोधन
स्नेह के सचिव लायन विनय राज शर्मा ने बताया कि लन्दन स्कूल ऑफ़ डिजिटल बिज़नेस द्वारा वर्चुअल मोड पर तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन 19 अक्टूबर  से 21 अक्टूबर तक किया जा रहा है, जिसमे 22 देशों की विभिन्न कम्पनियों के सीईओ के साथ अनेक प्रमुख लोग हिस्सा ले रहे है। 21 अक्टोबर को लायन मारू विविधता एवं समावेशन विषय पर संबोधित करते हुए कंपनियों में योग्य दिव्यांगजन को उच्च पदों पर नियुक्त करने के फायदों और इस दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाये गए कदमो की जानकारी प्रदान करेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉंफ्रेंस में अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, स्विट्जरलेंड, मोरक्को, दुबई, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे सहित 22 देशो के प्रतिनधि हिस्सा ले रहे है।  
मारू की इस महत्वपूर्ण उपलब्द्धि पर गोविन्द मोहता, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, अजय गरवाल, निर्मल जैन, सुरेन्द्रसिंह चौहान, गुलजारी लाल त्रिवेदी, रवि शर्मा, हरीश तिवारी, कमलेश जायसवाल , कृष्णकांत गुप्ता, मनोहर लाल शर्मा, राजेश इंद्र, सलीम खान आदि ने बधाईयाँ प्रेषित की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget