MP NEWS24- आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अपने आयाम ‘राष्ट्रीय कला मंच‘ के अंतर्गत कार्यक्रम अमृत महोत्सव के तहत रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन फातिमा कान्वेन्ट स्कूल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय संयोजक निरंजन एवं अभाविप के जिला प्रमुख सुनील व्यास का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित बिरलाग्राम पुलिस थाना की उपनिरीक्षक श्रीमती योगिता उपाध्याय एवं शासकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती वीना पारीख ने निर्णायक की भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रेया जैन, द्वितीय स्थान पर तृप्ति तंवर, तृतीय स्थान भूमिका वागवन एवं चतुर्थ स्थान पर साहीमीन खान रही। विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना, नगर मंत्री जुबेर कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष हर्षद चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी निखिल परिहार, नागेश्वर परमार, सिद्धार्थ, पंकज परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment