MP NEWS24- शहर के जाने-माने समाजसेवी हाजी नासिर मौलाना की दुसरी पुण्यतिथि 1 नवम्बर को उर्स के रूप में मनाया जाऐगा। नासिर साहब के उर्स के अवसर पर परिवार द्वारा विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया जाऐगा जिसमें बायपास मार्ग स्थित कब्रिस्तान पर दोपहर 2.30 बजे खुसूसी दुआ होगी और अमन, शांति के लिए सभी समाजजन मिलकर दुआऐं करेंगे। साथ ही इस दौरान उनकी कब्र पर फुलों की चादर भी पेश की जाऐगी।गौरतलब है कि नासिर मौलाना पुरे शहर में नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए मशहुर रहे है। परिवार के बडे पुत्र जाहिद खान भारत संचार विभाग में कार्यरत रहे तो छोटे पुत्र पत्रकार राशीद खान के वालिद साहब विगत 60 वर्षो से नागदा ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों से आऐ लोगों की शारीरिक एवं अन्य समस्याओं का समाधान बखुबी किया करते थे। सबसे बडी बात यह रही कि किसी भी प्रकार की खीदमत का उन्होंने कभी भी कोई शुल्क नहीं लिया। नासीर साहब हकीमी ईलाज भी किया करते थे तथा गरीब-अमीर सभी के लिए वह बहुत ही नेक शख्सियत थे।
Post a Comment