नागदा जं.-प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्य मार्गो पर घुम कर लिया यातायात व्यवस्था का जायजा

MP NEWS24- आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, पडवा एवं भाईदुज आदि पर शहर में रहने वाले यातायात के भारी दबाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी प्रतिदिन यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु काफी प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, मुनपा अधिकारी सीएस जाट आदि ने शहर के मुख्य मार्गो का पैदल भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा मुख्य मार्गो पर आगामी दिनों में किस प्रकार की व्यवस्था को अंजाम दिया जाना है इस हेतु यातायात जवान एवं नपा कर्मचारियों केा निर्देश प्रदान किए।

बद्रीविशाल मंदिर चौक की व्यवस्था से नाराज दिखाई दिए अधिकारी
प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मुख्य मार्गो का पैदल भ्रमण के दौरान जैसे अधिकारी बद्रीविशाल मंदिर के समीप स्थित चौक में पहुॅंचे वहॉं बेतरतीब खडे दु-पहिया वाहनों को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस प्रकार की व्यवस्था से बाजार में त्यौहार के दौरान अव्यवस्था फैलेगी। अधिकारियों ने समुचित पार्कींग व्यवस्था होने तथा संपूर्ण बाजार में वाहनों की आवाजाही पर आगामी दिनों में रोक लगाने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार शहर के मुख्य मार्गो पर फ्लेक्स बैनर एवं बैरिकेट लगाकर भारी वाहनों, चार पहिया वाहनों एवं दुपहिया वाहनों को मुख्य बाजार में जाने से रोका भी जा रहा है।
पार्कींग क्षेत्र कृष्णा जिनिंग का भी लिया जायजा
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने शहर के मध्य कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री परिसर में बनाऐ गए पार्कींग स्थल का भी जायजा लिया। विगत दो दिनों से यहॉं मिट्टी का भराव कर आदि कर अस्थायी पार्कींग स्थल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे की नगर में यातायात व्यवस्था को त्यौहार के दौरान सुचारू रखा जा सके।
मुख्य मार्गो पर सडक पर डली लाईनों का पालन करवाऐ प्रशासन, 70 प्रतिशत समस्या होगी कम
गौरतलब है कि नपा द्वारा जवाहर मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग एवं अन्य मार्गो पर सडक निर्माण के दौरान सफेद पट्टीया भी डाली गई है। उक्त पट्टीयों के अन्दर ही यदि वाहनों को पार्क किया जाऐ तथा स्ट्रीट पर दुकान लगाकर व्यापार करने वाले व्यापारी भी इन पट्टीका के अन्दर रहकर ही व्यापार करें तो शहर की 70 प्रतिशत यातायात व्यवस्था को सुधारा जा सकता है। लेकिन इन पट्टीकाओं का पालन कोई भी नहीं करता तथा मुख्य मार्गो पर तो बडे दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमण करते हुए इन पट्टीकाओं तक अपनी दुकाने सडक पर ही सजा लेते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले नागरिकों को भी परेशानियों का सामना करना पडता है। यहॉं विचारणीय प्रश्न यह है कि जब बडे दुकानदारों के पास इतनी बडी-बडी दुकाने होने के बाद भी वह अपना सामान आखिर सडकों पर क्यों सजा देते हैं। ऐसे में प्रशासन को ऐसे लोगों पर तो कार्रवाई करना ही चाहिए।
भ्रमण के दौरान नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहीद मिर्जा, निलेश रघुवंशी, रईस एहमद कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, यातायात पुलिसकर्मी मुकेश राठौर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजुद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget