MP NEWS24- व्यापारी महासंघ द्वारा शनिवार को पुलिस थाना मण्डी में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने वाले आशीष जैन को 2 लाख 43 हजार 9 सौ रूपये की राशि सीसीटीवी कैमरे हेतु एवं 40 हजार रूपये के मुल्य की 50 इंची एलईडी प्रदान की गई।दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द करने हेतु मण्डी थाना प्रभारी श्री शर्मा द्वारा नगर में स्वयं के खर्च पर लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्थानो पर लगवाये गये थे। श्री शर्मा के इस सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेते हुए व्यापारी महासंघ द्वारा व्यापारी संगठनो से सहयोग राशि एकत्रित कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु कुल 2,83,900 रूपये एकत्रित किये गये। जिसमें से 2,43,900 रूपये सीसीटीवी हेतु प्रदान किये गये एवं 40 हजार रूपये एलईडी प्रदान की गई।
इन व्यापारी सदस्यो ने दिया सहयोग
शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु गुलजारीलाल त्रिवेदी, राजेन्द्र कांठेड, रमेश मोहता, बंशी पोरवाल, कैलाश पोरवाल, विरेन्द्र सकलेचा, अशोक जैन, रमेशचन्द्र पाल, दीपक गांग, ब्रजमोहन राठी, घनश्याम अग्रवाल, पवन पोरवाल, अभय गांग, अनिल पोरवाल मोहनभोग, गोपाल सलूजा, आशिक भाई, बाबुलाल धनोतिया, विजय पोरवाल, विनोद पोरवाल, पुखराज जैन, होरी पात्र भण्डार, जाबिर भाई, दीपक सेठिया, बालकृष्ण अरोडा, कमलेश भटेवरा, राजकुमार मोहता, मयंक जैन, हर्ष गर्ग, रामचन्द्र सोलंकी, आशीष अग्रवाल, सत्यनारायण बिन्दल, बद्रीलाल पोरवाल, राधेश्याम पोरवाल, मुकेश जैन, दिलीप सेठिया, ललित खण्डेलवाल, सचिन सकलेचा, अजय खेतान, दिनेश अग्रवाल, शरद जैन, दिलीप सेठिया, देवेन्द्र फर्नाखेडी, राधेकृष्ण ग्लास, ललित खण्डेलवाल, जेठाभाई, देवदास पाटीदार, चंदू दासवानी, निलेश चौधरी, बुरहानी हार्डवेयर, शेखर जैन, अनिल जैन, मुरली राठी, गोपाल मोहता, महावीर ऑटो पार्टस, राजेन्द्रकुमार पारसमल जैन एवं मेडिकल एसोसिएशन सहित कई व्यापारियो ने अपना सहयोग दिया।
यह थे उपस्थित
इस मौके पर व्यापारी महासंघ अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु, सचिव रमेश मोहता, कोषाध्यक्ष दिपक जैन, संरक्षक हनुमानप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र कांठेड, भंवरलाल बोहरा, रमेश पाल, सजनसिंह शेखावत, लता खेतान, अजय मुरडिया, शंकरलाल पोरवाल, जितेन्द्र जैन, सुनिल पोरवाल, मनीष शर्मा, प्रसन्नजीत, निलेश चौधरी, राधेश्याम पोरवाल, बाबुलाल धनोतिया, विरेन्द्र सकलेचा, गोपाल मोहता सहित व्यापारीगण उपस्थित थे। नगर सुरक्षा में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु सभी व्यापारी सदस्यो का आभार व्यापारी महासंघ सचिव रमेश मोहता ने माना।
Post a Comment