MP NEWS24- नागदा तथा क्षैत्र में लगातार हो रही आत्महत्या के प्रकरणों पर पीडित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पिछले दस माह मे लगभग 65 आत्महत्याओ के प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच करवाकर कार्यवाही करवाई जाए।मुख्यमंत्री को लिखा विधायक ने पत्र
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्री गुर्जर ने अवगत कराया है कि नागदा तथा क्षैत्र में लगातार आत्महत्या होना किसी आपराधिक गतिविधि का परिणाम है। शहर में खुलेआम नशे का व्यवसाय और अवैध धंधे इसका मुख्य कारण है लेकिन आत्महत्या मे उपलब्ध साक्षों को आरोपियो से सांठगांठ रफादफा किया जा रहा है, ऐसे कई प्रकरण है आत्महत्याा करने वाले व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के पूर्व लिखे गए पत्रों में किन कारणों से कर रहे है उसका खुलासा करते हुए किन व्यक्तियों से प्रताडित होकर नाम सहित लिखने के बावजुद भी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पिडित के परिवारजन जब इस संबंध में जानकारी मांगते है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने का कह कर टाल दिया जाता है और दोषी लोगों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
शीतकालनी सत्र में विधानसभा में उठाऐंगे मामला
श्री गुर्जर ने शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच समस्त आत्महत्याओं की करवानी चाहिये और नशे, अवैध धंधो, ब्याजखोरों पर शीघ्र रोक लगाना चाहिये। सरकार ने इस ओर ध्यान देकर जांच नहीं करवाई तो आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र में विधानसभा मे मामला उठाकर शासन का ध्यान आर्कषित किया जाएगा।
Post a Comment