MP NEWS24- लायंस क्लब नागदा के आधिकारिक यात्रा पर 3 अक्टूबर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप धारीवाल भोपाल से नागदा आ रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक लायन त्रिवेदी ने बताया की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शहर में एंबुलेंस के अभाव में कई जिंदगियां तबाह हो गई और लोगों को प्राइवेट वाहन में गंभीर मरीजों को इंदौर या अन्य शहरों में ले जाना पड़ा, जिसमें आक्सीजन एवं अन्य सुविधाएं नहीं होने से कई मरीजों की रास्ते में ही मौत हो गई। इसी को दृष्टिगत रखते हुए लायंस क्लब नागदा के अध्यक्ष लॉयन कमलेश जायसवाल ने सत्र की प्रथम बोर्ड मीटिंग में इस बात का प्रस्ताव रखा जिसमे सभी सदस्यों ने विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया कि शहर को एक अत्याधुनिक एंबुलेंस की नितांत आवश्यकता है। जिसके फलस्वरूप 3 अक्टूबर को लायंस क्लब की आधिकारिक यात्रा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन दिलीप धारीवाल एवं अन्य लॉयन अधिकारियों के बीच इस अत्याधुनिक एंबुलेंस का लोकार्पण कर शहर को सौंपी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध सचिव लॉयन राजेश इंद्र कोषाध्यक्ष श्याम भरावा संचालक मंडल सदस्य गोविंद मेहता, हरीश तिवारी, चंद्रशेखर जैन, प्रवक्ता लॉयन विरेंद्र कटियार, रवि शर्मा, डॉक्टर प्रदीप रावल, सुनील नरूला, प्रमोद जैन, एसएस शर्मा, एनके मिश्रा, लता राजेंद्र अग्रवाल, डॉ. एसआर चावला, बद्रीलाल पोरवाल, निरंजन खंडेलवाल, वीरेंद्र मालपानी, अरविंद नाहर, सुशील ओझा आदि ने किया है।
Post a Comment