MP NEWS24- लियो क्लब नागदा ग्रेटर द्वारा मल्टीपल की थीम एजुकेशन अवेयरनेस कैंपेन के अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी स्थित बाल शिक्षा केन्द्र पर गुरूवार को एजुकेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बाल शिक्षा केन्द्र के विद्यार्थियों को पेन, पेंसिल, ड्राइंग बुक, नोटबुक, नक्शा आदि स्टेशनरी आइटम की सामग्री का वितरण किया गया।इस मौके पर लियो क्लब अध्यक्ष हर्षल धाकड़, सचिव शुभम सकलेचा, वरुण भाटिया, ऋषभ नागदा, गौरव गरवाल, अक्षय पंजाबी, शुभम मोहता, हर्ष माहेश्वरी, प्रियेश गगरानी, आयुष कोचर, मिकीन जैन, आयुष जैन, अनीश पोरवाल, आशय पोरवाल, आयुष गेलड़ा व स्कूल के शिक्षकगण मौजूद थे।
Post a Comment