MP NEWS24- समता युवा संघ मप्र अंचल से 350 यूवा ब्यावर पहुंच रहे है। जहॉं पर आचार्य श्री के दशर्न लाभ एवं प्रवचन मागलिक श्रवण करेगे। समता युवा संघ के राजेश सकलेचा ने बताया कि आचार्य भगवन्त 1008 श्री रामलालजी एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेशमुनिजी आदि ठाणा के मालवा अंचल में पधारने हेतु पुरे मालवा अंचल से समता युवा संघ के करीब 350 युवा सदस्य ब्यावर पहुंच रहे है। जहाँ पर आचार्य श्री वर्ष 2021 का अपने साधु-साध्वी सहित ऐतिहासिक चातुर्मास कर रहे है। इस चातुर्मास के पश्चात् शीघ्र ही मालवा अंचल में पधारने हेतु 2 अक्टुबर को प्रवचन के पश्चात् मालवा अंचल में पधारने की भावभरी विनती गुरूदेव से करेंगे।समता युवा संघ अंचल म.प्र. के अध्यक्ष मनोज पिपाडा एवं सचिव अजय घोटा के मार्गदर्शन में 50 से अधिक शहरो के 350 युवा आचार्य भगवन्त श्री को मालवा अंचल में पधारने की विनती रखेंगे। उक्त यात्रा शुक्रवार को रतलाम से रवाना हुई जोकि वापसी 3 अक्टुबर को होगी तब सभी सदस्य अपने-अपने शहरो की रवाना होंगे। वहीं नागदा से समता युवा सघ के श्री सकलेचा, जयश राठोड, मनोज कोठारी, रवि संघवी, अपुर्व जैन भी उपस्थित थे।
Post a Comment