MP NEWS24- महावरी भवन में पूजय पुण्यशिलाजी के गुणानुवाद सभा में आचार्य प्रवर श्री उमेशमुनिजी अणु के लिये कहा कि आप गुणों की खान थे। साथ ही भक्तो के भगवान थे। आप एक चलते फिरते तीर्थ थे। जहां भी आप जाते हजारों गुरू भक्तो की भीड़ दर्शन वंदन के लिये उमड़ पड़ती थी आपकी समभाव की दृष्टी सभी को समान रूप से आशीर्वाद प्रदान करती थी। साध्वी नेहप्रभाजी ने कहा कि जीवन का कल्याण करने के लिये आत्मकल्याण जरूरी है।स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि श्री निलेश भटेवरा के मासखमण उपवास की तपस्या के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण जैन समाज की चौबीसी महावीर भवन में आयोजित की गई इसका धर्मलाभ राजा कर्नावट, विजय पितलीया एवं नितिन बुडावनवाला ने लिया। तेले की लड़ी रेखा धोका 28 उपवास श्रीमती पुष्पाबहन नवीन तरवेचा एवं 30 उपवास की तपस्या निलेश भटेवरा के चल रहे है। आज धतीश वंदना का आयोजन किया गया एवं नवकार महामंत्री के परिवार जाप भी किये गये। अतिथि सत्कार का लाभ वौरा परिवार मुलथान वालो ने लिया।
Post a Comment