MP NEWS24- वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके दूसरे दिन शुक्रवार को नगर के ऐसे 11 वरिष्ठजनो का सम्मान घर-घर जाकर किया जो 30 सितम्बर को आयोजित मिलन समारोह में कारणवश उपस्थित न हो सके थे। साथ ही इंदु कालोनी स्थित अटल वृद्धआश्रम में भी फल फ्रूट वितरण भी किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक संघ के सरंक्षक एवं मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत के साथ संघ अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत, महसचिव गिरधारीलाल सोनी, बसंत रघुवंशी, जितेन्द्रसिंह कुशवाह, सुरेश शर्मा, प्रेम भाटिया, सत्यनारायण राठौर, सुरेश पांचाल, दिनेश जी, राधेश्याम शेखावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के तीसरे दिन 2 अक्टूंबर को भी वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्य वृक्षारोपण कर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन करेगे।
Post a Comment