MP NEWS24- मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को दोपहर 3 बजे नपा कार्यालय में अपशिष्ट उघमियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमे स्वसहायता समूहों, होटल संचालक, स्कूल संचालक, हॉस्पिटल संचालक एवं स्वच्छता नवाचार-सर्वाेत्तम कार्य के लिए चयन कर सम्मान किया गया।मुनपा अधिकारी श्री जाट द्वारा प्रमाण पत्र देकर उन्हें स्वच्छता के प्रति और जन जागरूकता अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी नीलेश रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे, दरोगा विनोद शिंदे आदि उपस्थित थे। स्वच्छता टीम के संदीप चौहान ने बताया कि 2 अक्टूबर को जनभागीदारी से सफाई अभियान के चलाया जाएगा और सफाई मित्रो को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र राठौर, लक्की सेन, विकाससिंह, दीलिप, राजेंद्रसिंह आदि उपस्थित थे।
Post a Comment