नागदा जं.-अधिकारियों ने व्यापारियों की बैठक लेकर आगामी त्यौहारों पर प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी

MP NEWS24- शनिवार को स्थानिय विश्राम गृह पर क्षेत्र के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के व्यापारी संगठनों एवं वरिष्ठ व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में की जाने वाली यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी व्यापारीयों को दी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, मुनपा अधिकारी सीएस जाट व अन्य अधिकारीगण के अलावा व्यापारीगण मौजुद थे। सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, पडवा, भाईदुज एवं देवउठनी ग्यारस को लेकर रूपरेखा बताई गई। एसडीएम, सीएसपी ने शहर के व्यापारियों को त्यौहार को लेकर बनाई गई यातायात व्यवस्था एवं भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर की गई व्यवस्था से अवगत कराया। इस दौरान कई व्यापारियों ने अपने सुझाव भी दिए। किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी ने कहा कि कोरोना काल के चलते विगत दो वर्षो से क्षेत्र के व्यापारी काफी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में 1 से 4 नवम्बर के बीच ही यातायात के नियमों को लागू किया जाऐ इसके पूर्व नहीं जिससे की व्यापार ठीक चल सके। इसी प्रकार कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री की सफाई व्यवस्था करवा कर वहॉं पार्कींग झोन बनाया जाऐ, शहर की बदबुदार नालियों की जल्द से जल्द सफाई करवाई जावे जिससे की त्यौहार के दौरान नागरिकों को परेशानी न हो। बैठक में रमेशचन्द्र पाल, दिलीप कांठेड, जगदीश मेहता, विरेन्द्र जैन बिन्दु व अन्य व्यापारीयों ने अपने सुझाव दिए। आवारा मवेशियों, साफ-सफाई आदि का मुद्दा भी बैठक में उठा।
वाहनों के लिए यह व्यवस्था निर्धारित की गई
यातायात हेतु प्रशासन ने जो व्यवस्था प्लान बनाया है उसमें गुर्जर मोहल्ला चौराहा, थाना चौराहा, सब्जी मण्डी, जन्मेजय मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग का रास्ता पुरी तरह ब्लॉक रखे जाने की बात कही है। इन क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसी प्रकार तीन पहिया, चार-पहिया वाहनों को अस्पताल तिराहे से होते हुए आयुर्वेदिक दवा दुकान के समीप स्थित गली से गुजरते हुए कृष्णा जिनिंग में पार्क करना होगा। वहीं दुपहिया वाहन जवाहर मार्ग होते हुए रेल्वे स्टेशन पर पार्क करवाऐं जाऐंगे। जिससे की बाजार में वाहन न पहुॅंचे एवं पैदल नागरिकों को परेशानी न हो। महात्मा गांधी मार्ग, आजाद चौक, जन्मेजय मार्ग, मिर्ची बाजार क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों को कृषि उपज मंडी में पार्क किए जाऐंगे। साथ ही पीएम रूम के सामने, रानीलक्ष्मीबाई मार्ग पोखरशाला के सामने, थाना चौराहा, जामा मस्जिद चौराहा, दीनदयाल चौराहा आदि स्थानों पर बैरीकेटिंग की जाऐगी।
यह थे उपस्थित
बैठक में एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर, थाना प्रभारी श्री शर्मा, मुनपा अधिकारी श्री जाट के अलावा तहसीलदार आशीष खरे, नपा के निलेश रघुवंशी, के अलावा व्यापारी संगठनों के महेन्द्र राठौर, गोपाल सलुजा, किशोर सेठिया, किरण पोरवाल, दिनेश अग्रवाल, जोगीन्दरसिंह नारंग, सज्जन शेखावत, झमक राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, अशोक बिसानी सहित अन्य व्यापारीगण मौजुद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget