नागदा ज-समता विभूति स्व. श्री नानेश के स्मृतिदिवस पर विभिन्न सेवा कार्य सम्पन्न हुए

MP NEWS24- समता विभूति, स्मृति शेष आचार्य प्रवर 1008 श्री नानालालजी के 22वें पुण्य स्मृति दिवस एवं वर्तमान आचार्य प्रवर, युग निर्माता, उत्क्रांति प्रदाता, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलालजी के 22वें आचार्य पदारोहण दिवस 23 अक्टूम्बर को समता सेवा समिति श्री संघ धार्मिक, जीवदया एवं मानव सेवा के रूप में जिन शासन गौरव पुज्य गुरूदेव आचार्य भगवन श्री उमेशमुनिजी अणु के सुशिष्य बुद्धपुत्र प्रवर्तक पुज्य गुरूदेव श्री जिनेन्द्रमुनिजी की सुशिष्या पुण्य पुंज पुज्य महासति श्री पुण्यशिलाजी एवं पुज्य महासति अनुपमशिलाजी आदि ठाणा 7 के सानिध्य में मनाया गया। इस मौके पर प्रातः 8ः15 बजे से नवकार महामंत्र के जाप एवं नानेश रामेश चालीसा का पाठ भी किया गया जाप के लाभार्थी निर्मल जी चपलोत रहे।

धर्मसभा में साध्वी श्री पुण्यशिलाजी ने आचार्य श्री नानेश एवं वर्तमान आचार्य श्री रामेश के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री महावीर भवन पर ््प्रातः 9ः15 बजे प्रवचन एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया जिसकी प्रभावना के लाभार्थी चदंनमल जी सघंवी रहे। अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र में प्रातः 11ः45 बजे दरिद्र नारायण को भोजन कराया गया जिसके लाभार्थी अजीत अभय अनिल काठेड़ थे।
इस अवसर पर ईन्दु कॉलोनी स्थित ््वृद्धाश्रम में दोपहर 1 बजे फल वितरण किया गया जिसके लाभार्थी विनोद राठौर थे। ््गोपाल गोशाला (पाल्यारोड़) पर दोपहर 2 बजे गायो का स्वामीवासल्य (लापसी) आयोजित किया गया जिसके लाभार्थी चंद्रशेखर खिन्दावत थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget