MP NEWS24- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नागदा द्वारा जनहित में जारी सतर्ककता जागरूकता सप्ताह जो कि 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक मनाया जा रहा है को लेकर नागरिक सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने शाखा में किसी भी प्रकार से भ्रष्ट्राचार नहीं करने तथा भ्रष्ट्राचार होने नहीं देने की प्रतिज्ञा ली।प्रतिज्ञा के दौरान कहा गया कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्ट्राचार एक बडी बाधा है। उनका विश्वास है कि भ्रष्ट्राचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। सभी ने प्रतिज्ञा ली कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा, ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही रिश्वत दूंगा, अपने सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा तथा अपने सभी कार्यो के लिए जिम्मेदार रहूॅंगा। जनहित में कार्य करूंगा, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा, भ्रष्ट्राचार की किसी भ्ीा घटना की रिर्पोट उचित एजेन्सी को दूंगा। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी एवं उपभोक्ता भी उपस्थित थे।
Post a Comment