MP NEWS24- शासन द्वारा नगर पालिका के माध्यम से दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के हितग्राहीयों का सत्यापन घर-घर जाकर किया जाना है। इस हेतु शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी द्वारा बैठक लेकर सभी सत्यापनकर्ता आंगनवाडी कार्यकर्ता, नपाकर्मीयों आदि को एप के बारे में जानकारी प्रदान की गई।बैठक के दौरान उपस्थित एसडीएम श्री गोस्वामी, मुनपा अधिकारी सीएस जाट, नपा इंजीनियर शाहिद मिर्जा आदि उपस्थित थे। बैठक में पेंशन शाखा प्रभारी अधिकारियों ने उपस्थित सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं अन्य कर्मचारियों को पेंशन हितग्राहीयों का सत्यापन किए जाने हेतु एप में किस प्रकार से संबंधित हितग्राहीयों की इंट्री करना है की जानकारी दी गई। एसडीएम श्री गोस्वामी ने बताया कि यदि कोई हितग्राही सत्यापन प्रक्रिया से वंचित रह जाता है तो वह नपा कार्यालय में भी विधिवत अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है।
Post a Comment