नागदा जं.-लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर द्वारा झोन चेयरपर्सन लायन विनय राज शर्मा की अधिकारिक यात्रा संपन्न

MP NEWS24- लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर में लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-जी2, रीजन-9, झोन 3 के चेयरपर्सन लायन विनयराज शर्मा की अधिकारिक यात्रा संपन्न करवाई गई। क्लब अध्यक्ष लायन कृष्णकांत गुप्ता, सचिव लायन राकेश डाबी, कोषाध्यक्ष लायन मनोहरलाल शर्मा, लियो अध्यक्ष लियो हर्षल धाकड, सचिव शुभम सकलेचा ने झोन चेयरपर्सर लायन शर्मा का स्वागत किया।

झोन चेयरपर्सन लायन शर्मा की अधिकारिक यात्रा का आरंभ सेवा कार्यो से किया गया, जिसके तहत ग्राम रोहलकला के शासकीय विद्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर प्राचार्य सुनील कुमार कारपेंटर को बच्चों के लिए मास्क एवं ऑटोमैटिक सेनेटाईजर मशीन प्रदान की गई।
शाम को लायन्स ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना श्रीराम कॉलोनी स्थित स्नेह परिसर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एडवाईजरी कमिटी की प्रथम मिटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही जनरल बॉडी मिटिंग का आयोजन भी किया गया। स्वागत उद्बोधन लायन अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता ने दिया। सचिवीय प्रतिवेदन लायन मनोहरलाल शर्मा ने प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा संपन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान ही मुक पशुओं की सेवा करने वाले समाजसेवी विवेक शर्मा एवं नेत्र परीक्षण शिविर में सेवाऐं प्रदान करने वाले आनन्दम नेत्रालय के चिकित्सक डॉ. विवेक सिंह का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डिस्ट्रीक्ट गवर्नर एडवाईजरी की प्रथम मिटिंग आहुत की गई
लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-जी2, रीजन 9, झोन 3 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एडवाइजरी कमिटी की प्रथम मीटिंग, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के आतिथ्य में शुक्रवार को शाम 6.30 बजे लायंस हॉल स्पेशल नीड एजुकेशन होम, श्री राम कॉलोनी नागदा पर झोन चेयर पर्सन लायन विनय राज शर्मा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (डिसेबिलिटी एवं गवर्नमेंट स्कीम) एमजेएफ लायन पंकज मारु उपस्थित थे। आयोजन में झोन के सभी क्लब्स  लायंस क्लब नागदा, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर, लायंस क्लब खाचरोद, लायंस कब खाचरोद श्री साईं, लियो क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष के साथ डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन भी मौजूद थे। क्लब अध्यक्षों द्वारा आगामी गतिविधियों, सचिव द्वारा आयोजित गतिविधियों एवं कोषाध्यक्ष द्वारा क्लब द्वारा दिए गए ड्यूज की जानकारी सदन के सम्मुख प्रस्तुत की गई। झोन चेयर पर्सन लायन शर्मा द्वारा क्लब में सदस्यता वृद्धि एवं सभी प्रशासनिक गतिविधियां ससमय पूर्ण करने हेतु क्लब के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया एवं क्लब द्वारा किए अच्छे कार्यों की सराहना भी की स विशेषवक्ता रूप से मौजूद एमजेएफ लायन मारु द्वारा लायंस इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर एवं शासकीय मदद से दिव्यांग जनों को आवश्यक उपकरण किस तरह उपलब्ध कराए जाकर लायंस के लिए इमेज बिल्डिंग का कार्य किया जा सकता है की जानकारी दी।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर एमजेएफ लायन पंकज मारू, लायन सतीश बजाज, अजय गरवाल, अशोक बिसानी, डॉ. ओम बैरागी, अजय पोरवाल, निर्मल जैन, तेजपाल जवेरिया, श्याम चौहान, अशोक सकलेचा, रोहित प्रजापत, श्याम पोरवाल, शशांक सेठिया, विनोद पोरवाल,  लायन्स क्लब नागदा के अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, निरंजन खण्डेलवाल, हरीश तिवारी, लता खेतान, राजेश इन्द्र, नरेन्द्र खेतान के अलावा खाचरौद के दोनों क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget