MP NEWS24-लायंस क्लब नागदा द्वारा पीड़ित मानव की सेवा के तहत सेवा कार्य करते हुए क्षेत्र के रहवासियों को एक एम्बुलेंस प्रदान करने की सौगात दिए जाने पर किराना व्यापारी संघ ने अनुकरणीय कार्य के लिए लायंस क्लब नागदा अध्यक्ष कमलेश जायसवाल एवं संपूर्ण लायंस परिवार का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर संघ के मुख्य संयोजक मनोज राठी, सुरेंद्र कांकरिया, अध्यक्ष महेंद्र राठौर, प्रवक्ता टीटी पोरवाल। व्यापारी महिला मंडल मुख्य संयोजक मंजुबाला पोरवाल, अध्यक्ष रीमा पोरवाल, सचिव प्रीति पोरवाल व उर्वशी राठौर मौजूद रही।
Post a Comment