MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि महासति पूज्य पुण्यशिलाजी एवं तपप्रेरक पूज्य अनुपमशिलाजी आदि ठाणा 7 के आशीर्वाद से निलेश मोहनलाल भटेवरा ने अपने जीवन में पहली बार इतनी लम्बी तपस्या पूर्ण की गई। तपस्या के शुभ अवसर पर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में जय जिनेन्द्र गु्रप, चातुर्मास समिति, श्रीसंघ, महिला मण्डल, बहु मण्डल द्वारा बहुमान कर अनुमोदना की गई। चातुर्मास समिति ने शाल, माला एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया जिसका वाचन विजय पितलीया ने किया। भटेवरा परिवार के सदस्य रजनेश भटेवरा, कमलेश भटेवरा, अक्षत भटेवरा, अमित भटेवरा ने अपने भाव प्रकट किये।इस शुभ अवसर पर रजनेश कमलेश भटेवरा ने महावीर भोजनशाला को 101 गिलास, 31 लोटे, 21 धामे भेंट किये। धार्मिक प्रभावना भटेवरा परिवार ने वितरीत की एवं तपस्या की बोली तपस्या से 21 आयम्बील से ली गई। 30 उपवास की तपस्या श्रीमती पुष्पाबहन नवीन तरवेचा के चल रहे है। तरवेचा परिवार द्वारा जीवदया सेवालय में चौबीसी का आयोजन किया जायेगा। अभिगृह पूर्ण होने के पश्चात् किया गया।
Post a Comment