MP NEWS24- मध्यप्रदेश किसान कांर्ग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, उपसरपंच धारासिंह सुरेल ने मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री को किसान हित में पत्र लिखकर मांग की है कि गत दिनों डीएपी व इफको खाद की एक बोरी पर 500-500 रूपये की वृद्धि कर दी है जो किसानों के साथ अन्याय है।नेताद्वय ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री दोनो अपने आप को किसान पुत्र बताते नहीं थक रहे है तो फिर किसानों पर एकाएक उर्वरक की किमतों में अनाप, शनाप वृद्धि कर कौनसा संदेश दिया है। नेताद्वय ने इस और भी ध्यान आकर्षित कराया कि चौतरफा किसन महंगाई से घीरा हुआ है किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है लहसुन, टमाटर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है किसानों की उपज सस्ते दामों में बिक रही है परंतु सरकार का किसानों के प्रति कोई ध्यान नहीं है।
नेताद्वय ने किसान हित में यह भी आग्रह किया है कि कृषि प्रधान देश से चौतरफा सरकार का एक के बाद हमला किसानों को आर्थिक बोझ के तले दबा रहा है पूर्व में केन्द्र सरकार ने तीन काले कृषिा कानून जबरन किसानों पर थोप दिए है इसी का परिणाम है कि 12-32-16 व इफको तथा पोटाश खाद में भारी वृद्धि कर किसानों की कमर तोड दी है। पेट्रोल, डीजल, घरेलु गैस तथा रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं के दाम भी सरकार की अनदेखी के कारण चरम पर है कुल मिलाकर देश का किसान राज्य व केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण बहुत परेशान है सरकार बडे हुए उर्वकर व बिजली दामों की शीघ्र वापस ले अन्यथा किसान सरकार खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।
Post a Comment