MP NEWS24- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना दिवस विजयादशमी पर प्रति वर्ष अपना पथ संचलन नगर के एक नियत स्थान से प्रारंभ करता है और नियत स्थान पर समापन होता है। इस वर्ष शासन की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए संचलन हेतु नागदा नगर को संघ द्वारा 14 बस्तियों में विभाजित किया गया है। जिसके तहत नगर में संचलन 12 अलग-अलग स्थान से निकलेंगे। जिसमें समस्त हिंदू समाज अपनी सहभागिता करेगा। जिसमें सर्वप्रथम केशव बस्ती में कान्हा गार्डन से प्रातः 9 बजे, विवेकानंद बस्ती में पुरानी नगर पालिका से प्रातः 11 बजे, रविदास बस्ती में हनुमान मंदिर से शाम 4 बजे, सुभाष बस्ती में पुराना बस स्टेण्ड से दोपहर 3 बजे, कबीर बस्ती में पुरानी सब्जी मण्डी से प्रातः 10 बजे, भगतसिंह बस्ती में मोहनश्री विद्यापीठ से प्रातः 9 बजे, बलराम बस्ती में गणेश मंदिर बस स्टेण्ड से शाम 4 बजे, अर्जुन बस्ती में अगोशदीप स्कूल से प्रातः 10 बजे, नानक बस्ती में खड़े हनुमानजी मंदिर से दोपहर 3 बजे, माधव बस्ती में रामलीला मैदान से प्रातः 9.30 बजे, महावीर बस्ती में अखाड़ा परिसर से दोपहर 3.30 बजे, शिवाजी बस्ती में सरस्वती शिशु मंदिर से शाम 4 बजे से पथ संचलन निकलेगा। यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख विशाल गुप्ता ने दी।
Post a Comment