MP NEWS24- कोविड-19 टीकाकरण का महालक्ष्य पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस उपलब्धी को उत्सव के रूप में मनाकर विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये गए।इसी क्रम में सिविल अस्पताल नागदा (बीमा अस्पाताल में) टीकाकरण केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी के मार्गदर्शन में एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद लाहिरी की उपस्थिति में कोविड-19 रंगोली बनाकर प्रदर्शित की गई। रंगोली बनाने में स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी स्वीटा विनसेंट, श्रुतिका भोंडवे, ऋचा बिलवाल, किरण निषाद, रानु मालवीय, विजय कुँवर, वंदना जायसवाल, वैशाली गुप्ता आदि कर्मचारी का सहयोग रहा।
गुरूवार को ग्लोबल हेण्डवॉश डे के अवसर पर हाथ धुलाई का कार्यक्रम सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रमुख रूप से आयोजन किया गया एवं नागरिकों को हाथ धुलाई के बारे में जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई।
Post a Comment