नागदा जं-बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले झण्डे और तख्तियाँ लेकर निकले कांग्रेसी

MP NEWS24- देश में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में शुक्रवार दोपहर को सैकड़ो कांग्रेसजन हाथो में काले झण्डे थामे व तख्ती लेकर रैली के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बसंत मालपानी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गाे से नारेबाजी करते हुए निकले तथा नागदा मण्डी थाना पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मण्डी थाना प्रभारी श्यामसुन्दर शर्मा को सौपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है तब से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों के साथ-साथ कई चीजों के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है जिससे की आम आदमी को भयंकर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई मांग बढ़ने और लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे होने की वजह से नहीं हुई है। ये महंगाई सरकार की गलत नीतियों और अर्थव्यवस्था के अनुपयुक्त प्रबंधन की वजह से हुई है। सरकार ने यह दिखावा करना जारी रखा है कि कीमतों में बढ़ोतरी की चिंता झूठी है और इसकी अनदेखी से यह मुद्दे शांत हो जाएंगे। कांग्रेस पार्टी मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर सरकार की घोर लापरवाही की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम तुरंत कम करे।
रैली को किशन सिंघार, पूर्व युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह चंदेल, हर्षद शर्मा, कमल आर्य, विरेन्द्र मालपानी, दिलीप फतरोड, रामकिशोर भाटी, श्रवण सोलंकी, आजाद खान, सुनील चौधरी, पुखराज गुर्जर, कमल सूर्यवंशी, मिथूर छपरी, मोहम्मद अली सैलानी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर मौजूद विधानसभा युवा कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिवो का भी पुष्पमालाओं से सम्मान किया। कार्यक्रम में समरथ पाटीदार, उंकारलाल पाटीदार, मुकेश गुर्जरवाडिया, कन्हैयालाल गुर्जर, पप्पू गोयलिया, टिंम्मु मंसुरी, फरदीन खान, राजू शाह, लक्ष्मणसिंह चौधरी, इमरान गौरी, फैजान मेव, कय्यूम मेव, महेश बेस, विपिन परिहार, शैलेष गावरी, राहुल हाडे, विक्रम परमार, महेश सोलंकी, विक्रम यादव, सुभाष यादव, राजेश सोलंकी, नागेश्वर सोलंकी, संदीप सांखला, जीवन यादव, संजय राठी, विजय डाबी, रवि परमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चितवन मालपानी ने किया। आभार चेतन नामदेव ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget