MP NEWS24- 10 जुलाई 2009 को नागदा में एक ऐसी संस्था ने जन्म लिया जो आज दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं कल्याणार्थ एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था के रूप में स्थापित हो चुकी है जिसे आज दिव्यांगों का तीर्थ भी कहा जाता है। संस्था स्नेह एक पिता के लिए प्रेरणा बनी बेटी के प्रति पिता के स्नेह को दर्शाता है। उसी प्रेरणा स्त्रोत सेल्फ एडव्होकेसी फोरम ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुश्री सोनू मारू का शुक्रवार को जन्मदिवस स्नेह परिसर में परिजनों एवं शहर के आसपास के दिव्यांगजनों एवं विद्यालय परिवार ने बडे उत्साह के साथ मनाया।स्नेह पर आयोजित कार्यक्रम में स्नेह संस्था की शुरूआत से लेकर आज तक के सफर को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही सुश्री मारू ने स्नेह की वेबसाईट का लोकार्पण किया।
संस्थापक पंकज मारू ने अपने संबोधन में कहा कि सोनू मेरे लिए प्रेरक है, तथा इसी प्रेरणा के बल पर मैंने दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्य करते हुए आज यह मुकाम पाया है। स्नेह को राष्ट्रीय पुरस्कार एवं मुझे स्वयं को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त होना एक बहुत ही गौरवशाली पल था। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के हितार्थ तथा उन्हें सामाजिक जीवन धारा में पुनः जोडने हेतु वह हमेशा कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष साधना जैन एवं स्नेह के सचिव विनय राज शर्मा ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम के दौरान सुश्री मारू का जन्मदिवस केक काट कर मानाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय न्यास के बोर्ड मेम्बर अभय दुबे, बाजना जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र मुणत, लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के कोषाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा, स्नेह का स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक महेश राठौर एवं आभार समन्वयक विप्लव चौहान ने माना।
Post a Comment