नागदा जं.-शहर में नहीं थम रहा आत्महत्याओं का दौर, शुक्रवार की सुबह एक मजदूर ने की आत्महत्या

MP NEWS24- बेरोजगारी, सूदखोरी, नशाखोरी, पारिवारिक कारणों एवं अन्य कारणों के चलते बीते कुछ माह में दर्जनों लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों में ही एक दर्जन के लगभग लोगों ने आत्महत्या की है जिसमें युवा भी शामिल है। ऐसे में लगातार बढ रही घटनाओं से पुलिस प्रशासन भी काफी सकते में है। शुक्रवार को भी एक मजदूर ने अपने घर पर ही फॉंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दुरभाष पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी जुना नागदा में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहॉं पहुॅंची तो जानकारी लगी कि जुना नागदा निवासी रमेशचन्द्र आयु 35 वर्ष ने साडी का फंदा बना कर फांसी लगा ली है, तथा उनकी मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को अस्पताल पहुॅंचाया तथा अन्त्य परीक्षण उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नि करीब 20 दिन पूर्व ही घर से चली गई थी। मृतक के दो पुत्र 11 वर्ष एवं 8 वर्ष आयु के हैं। भाई परिवार से अलग रहता था। श्री शर्मा ने बताया कि युवक द्वारा फांसी किन कारणों से लगाई है इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। बताया जाता है कि युवक मजदूरी कर अपना व परिवार का लालन-पालन करता था।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget