MP NEWS24- नागदा नगर से लगभग 30 किमी दूर शुक्रवार सुबह उन्हेल-पांसलोद मार्ग पर स्थित एक रेल फाटक पर क्रास कर रहे ट्रक का एक्सल टूटने से वह बीच पटरी में ही खडा हो गया। जिसके चलते नागदा से निजामुद्दीन ट्रेन को करीब पॉंच मिनट खडा रखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय ट्रक का एक्सल रेल पटपरी पर टुटा तब तक नागदा से निजामुद्दीन ट्रेन इंदौर के लिए निकल चुकी थी, जिसे बीच में रोका गया। इस मामले में रतलाम मंडल रेल्वे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह की है उन्हेल-पंासलोद के समीप गेट नम्बर 10 ई के पास ट्रक फंस गया था, तकरीबन 5 मिनिट के बाद फंसे ट्रक को निकाल लिया गया। इस दौरान निजामुद्दीन ट्रेन को मात्र 5 मिनिट के लिए बीच में रोका गया। हालांकि कोई ज्यादा ट्रेन लेट नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मदद तथा अन्य वाहन की सहायता से ट्रक को बाहर निकाला गया।
Post a Comment